Ind vs Aus: वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बोले कोच राहुल द्रविड़, प्लेइंग इलेवन में सूर्या को लेकर भी दिया अपडेट
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बात की है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव के फॉर्म के बारे में कोच ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एक दिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि वह इस साल भारतीय टीम द्वारा खेले गए घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार हुई टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं और उन्होंने विश्व कप के टीम के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है।
भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है। इस श्रृंखला के दो मैच हो गये है और तीसरा बुधवार को यहां खेला जायेगा।
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, ‘ हां काफी हद तक है। कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है। हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है।’
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह अब अलग-अलग एकादश के संयोजन के बारे में है। हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें। हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो।’
श्रेयस अय्यर की इंजरी पर राहुल द्रविड़
मुख्य कोच ने चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया, जो विश्व कप की योजना में चौथे क्रम के बल्लेबाज है। द्रविड़ ने हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बावजूद सहानुभूति दिखायी। सूर्या दो मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये थे।
सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय नहीं
राहुल ने कहा, ‘ जाहिर है। श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह शायद उन लोगों में से एक है जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। उनकी जगह टीम में शामिल सूर्या के प्रदर्शन को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। वह दो बहुत अच्छी गेंद पर आउट हुए। सूर्या को टी 20 की तरह एकदिवसीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है।’
घरेलू एकदिवसीय मैचों का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि खिलाड़ी अब आईपीएल में उतरेंगे और उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होगा। उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा और दुबई में संभावित एशिया कप होगा।
द्रविड़ ने कहा, ‘हमें घरेलू परिस्थितियों में अब ज्यादा मैच नहीं मिलेगा। आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जायेंगे। हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।’
चोटिल खिलाड़ियों पर खास नजर
जसप्रीत बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर जैसे टीम के अहम खिलाड़ी चोट से परेशान है लेकिन द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो चोटों से उबर रहे हैं और वह ठीक होने पर टीम में जगह के लिए दावा पेश करेंगे। कुछ अलग संयोजन हैं जिन्हें हम आजमाना चाहेंगे। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, हम अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं। कभी चार तेज गेंदबाज तो कभी तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहते है। टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Video: अनोखे लुक में SA20 का मैच देखने पहुंचे एबी डी विलियर्स, फैंस भी खा गए चकमा
क्या वीरेंद्र सहवाग की 20 साल बाद आरती से टूटी शादी? फैल रही है तलाक की अफवाह
Ankit Chatterjee: 15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रणजी रिकॉर्ड
Indonesia Masters में खत्म हुआ लक्ष्य सेन, वीपी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर
जय शाह के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स के एडवाइजरी बोर्ड में हुई एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited