Ind vs Aus: वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बोले कोच राहुल द्रविड़, प्लेइंग इलेवन में सूर्या को लेकर भी दिया अपडेट

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बात की है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव के फॉर्म के बारे में कोच ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एक दिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि वह इस साल भारतीय टीम द्वारा खेले गए घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार हुई टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं और उन्होंने विश्व कप के टीम के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है।

संबंधित खबरें

भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है। इस श्रृंखला के दो मैच हो गये है और तीसरा बुधवार को यहां खेला जायेगा।

संबंधित खबरें

द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, ‘ हां काफी हद तक है। कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है। हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed