Team India Coach: राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच, बीसीसीआई ने कार्यकाल बढ़ाने का किया ऐलान
Rahul Dravid appointed as Team India head coach: क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद बीसीसीआई ने लंबे चर्चाओं के बाद टीम इंडिया के कोच का ऐलान कर दिया है। टीम ने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से कोच नियुक्त कर दिया है। उनके कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया गया है।

राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI Twitter)
राहुल द्रविड़ ने 2021 में रवि शास्त्री की जगह कोच का पद संभाला था। उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के भी फाइनल में पहुंची हालांकि वे जीत दर्ज नहीं कर पाए। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने उन पर भरोसा जताया। इसी के चलते राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से कोच नियुक्त किया गया है।
राहुल द्रविड़ ने जताया आभारइस एक्सटेंशन के मिलने के बाद राहुल द्रविड़ ने बोर्ड के पदाधिकारियों और अपने परिवार का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 'मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस भूमिका की मांगों के कारण घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है, और मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं। पर्दे के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जैसा कि हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, हम शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।'
टीम का ड्रेसिंग रुम कल्चर काफी शानदार- द्रविड़राहुल द्रविड़ ने आगे ये भी कहा कि “ड्रेसिंग रूम में हमने जो कल्चर स्थापित किया है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। यह एक ऐसा कल्चर है जो जीत या हार दोनों में सपोर्ट करता है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है और हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह है सही प्रक्रिया का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना, जिसका परिणाम पर सीधा प्रभाव पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

ड्रेसिंग रूम में सोता रह गया पाकिस्तानी खिलाड़ी, अंपायर ने इस नियम के तहत दे दिया आउट

इंडियन प्रीमियर लीग फुल शेड्यूल 2025: देखें आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू , डेट की पूरी सूची

IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल की पिच को लेकर रचिन रवींद्र ने दिया ये बयान

IPL 2025: चोटिल बायडन कार्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद में हुई दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर की एंट्री

सबसे तेज शतक जड़ने वाले डेविड मिलर ने उठाए चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर सवाल, फाइनल पर भी बोले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited