राहुल द्रविड़ का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल, इससे पहले कभी नहीं दिखा मिस्टर वॉल का ऐसा रिएक्शन (वीडियो)
Rahul Dravid Celebration Video: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए इससे अच्छी विदाई नहीं हो सकती थी। ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने जैसे ही इसे राहुल द्रविड़ को सौंपा उनका रिएक्शन देखने लायक था। उनके चेहरे पर यह खुशी देखने लायक थी।
राहुल द्रविड़ (साभार-वीडियो)
Rahul Dravid Celebration Video: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मुकाबला था और इससे अच्छी विदाई उन्हें नहीं मिल सकती थी। यही वजह थी कि पिछले दो आईसीसी फाइनल में पहुंचकर चूकने वाली टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती तो द्रविड़ खुद के इमोशन पर काबू नहीं रख पाए। द्रविड़ का ऐसा रुप फैंस ने शायद ही इससे पहले कभी देखा होगा। विराट ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी राहुल को सौंपी 51 वर्षीय मिस्टर वॉल ने अपने शरीर पर तिरंगा लपेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली की 59 गेंदों में 76 रनों की पारी की बदौलत 176 रन बनाए। बाद में रोहित शर्मा और उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 169 रनों पर रोक दिया और सात रनों से मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए और अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।
द्रविड़ के लिए खास था यह मुकाबला
यह फाइनल द्रविड़ के लिए खास था, जिन्होंने घोषणा की थी कि वह टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच के पद से हट जाएंगे। 'भारत की दीवार' और कप्तान रोहित शर्मा 2023 में दो बार दिल टूटने के बाद टूर्नामेंट में उतरे थे और इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की। द्रविड़ ने इस जीत को भी उसी तरह से सेलिब्रेट किया। भारतीय टीम द्वारा ट्रॉफी उठाए जाने पर द्रविड़ को चिल्लाते और कूदते हुए देखा गया। आज से पहले किसी ने द्रविड़ का यह रुप नहीं देखा होगा।
फैंस ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
विराट ने जैसे ही राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी पकड़ाई वह झूम उठे। द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हो उन्होंने कोच के तौर पर अपनी यह अभिलाषा पूरी कर ली और ट्रॉफी उठाकर शान से कोचिंग को अलविदा कहा। अब टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर होंगे जो 1 जुलाई से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited