राहुल द्रविड़ का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल, इससे पहले कभी नहीं दिखा मिस्टर वॉल का ऐसा रिएक्शन (वीडियो)

Rahul Dravid Celebration Video: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए इससे अच्छी विदाई नहीं हो सकती थी। ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने जैसे ही इसे राहुल द्रविड़ को सौंपा उनका रिएक्शन देखने लायक था। उनके चेहरे पर यह खुशी देखने लायक थी।

राहुल द्रविड़ (साभार-वीडियो)

Rahul Dravid Celebration Video: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मुकाबला था और इससे अच्छी विदाई उन्हें नहीं मिल सकती थी। यही वजह थी कि पिछले दो आईसीसी फाइनल में पहुंचकर चूकने वाली टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती तो द्रविड़ खुद के इमोशन पर काबू नहीं रख पाए। द्रविड़ का ऐसा रुप फैंस ने शायद ही इससे पहले कभी देखा होगा। विराट ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी राहुल को सौंपी 51 वर्षीय मिस्टर वॉल ने अपने शरीर पर तिरंगा लपेट लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली की 59 गेंदों में 76 रनों की पारी की बदौलत 176 रन बनाए। बाद में रोहित शर्मा और उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 169 रनों पर रोक दिया और सात रनों से मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए और अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

द्रविड़ के लिए खास था यह मुकाबला

यह फाइनल द्रविड़ के लिए खास था, जिन्होंने घोषणा की थी कि वह टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच के पद से हट जाएंगे। 'भारत की दीवार' और कप्तान रोहित शर्मा 2023 में दो बार दिल टूटने के बाद टूर्नामेंट में उतरे थे और इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की। द्रविड़ ने इस जीत को भी उसी तरह से सेलिब्रेट किया। भारतीय टीम द्वारा ट्रॉफी उठाए जाने पर द्रविड़ को चिल्लाते और कूदते हुए देखा गया। आज से पहले किसी ने द्रविड़ का यह रुप नहीं देखा होगा।

End Of Feed