IPL 2023: ये पांच खिलाड़ियों में है विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने का दम
TATA IPL 2023 Most Sixes Players List in Hindi: आईपीएल 2023 में शिरकत कर रहे खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे हैं जो किसी भी वक्त विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की काबीलियत रखते हैं। आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर नजर डालें।
आईपीएल 2023 छक्के जड़ने में माहिर बल्लेबाज
नई दिल्ली: आईपीएल को दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के रूप में जाना जाता है। इसमें खेले जाने वाले मैचों में होने वाली चौकों छक्कों की बारिश मैच का रोमांच और बढ़ा देते हैं। पिछले कुछ सालों में तो लीग में प्रतिस्पर्धा इतनी मुश्किल हो गई है कि अंतिम चार टीमों और उनके क्रम का फैसला आखिरी लीग मैच में होता है। लीग के हर मैच की अहमयित बढ़ गई है। ऐसे में हर टीम को पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम की किस्मत को अपने बल्ले के दम पर पलटने का माद्दा रखते हैं। आइए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देते हैं।
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya):
गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाले राहुल तेवतिया की पहचान पिछले कुछ सीजन में ऐसे खिलाड़ी की बनी है जो अंतिम ओवरों में बड़े बड़े छक्के जड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने शारजाह में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर जीत दिलाई थी। यही भूमिका उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए भी पहले सीजन में अदा की। ऐसे में वो एक बार फिर अपने बल्ले का जोर लीग में दिखाना चाहेंगे। प्रशंसक उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने के लिए एक साल से इंतजार कर रहे हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
बेबी एबीडी के नाम से अपना नाम क्रिकेट जगत में बना रहे दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियन्स के सदस्य हैं। पिछले सीजन उन्हें मुंबई ने अपने दल में शामिल किया था। पिछले सीजन कुछ ही मैचों में वो अपने बल्ले का जादू दिखाने में कामयाब हुए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रशंसकों को आईपीएल में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का इंतजार है। ब्रेविस एबीडी के अंदाज में मैदान के चारों ओर छक्के जड़ने का माद्दा रखते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav )
टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जादू दिखाने में नाकाम रहे। वो तीन मैच में लगातार पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव अपने फेवरेट फॉर्मेट में जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे निश्चित तौर पर उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बदल जाएगा। उनके अंदर लंबे-लंबे छक्के जड़ने का माद्दा है और वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के छक्के आसानी से छुड़ा सकते हैं वो ये बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी साबित कर चुके हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान घरेलू क्रिकेट में अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए वो कुछ पारियां इसी अंदाज में खेल चुके हैं। ऐसे में इस बार शिखर धवन के नेतृत्व में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा तो वो निश्चित तौर पर अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते दिखेंगे। टीम को अच्छी फिनिश दिलाने का दारोमदार उनके कंधों पर होगा।
शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer)
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स से जु़ड़ने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले सीजन हेडमायर ने 15 मैच की 8 पारियों में 44.86 के औसत और 153.92 के स्ट्राइकरेट से कुल 314 रन बनाए थे। जिसमें 21 चौके और 21 छक्के जड़े थे। 59 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। ऐसे में उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आईपीएल में धमाल मचाकर ही वो कैरेबियाई टीम में वापस अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited