केकेआर के खिलाफ चमके राहुल त्रिपाठी, जड़ा सीजन का पहला अर्धशतक

Rahul Tripathi Fifty: कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद एक समय शुरुआती 3 विकेट खोकर मुश्किल में लग रही थी, लेकिन राहुल और क्लासेन ने टीम की वापसी करा दी।

राहुल त्रिपाठी (साभार -IPL)

Rahul Tripathi Fifty: आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-1 में राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए अपनी टीम की वापसी करा दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रह और उसने अपने इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी को केवल 13 रन के स्कोर पर खो दिया, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने न केवल अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई बल्कि इस सीजन का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया।

29 गेंद में जड़ा अर्धशतक

राहुल त्रिपाठी, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए थे, लेकिन इस नॉकआउट मुकाबले में उन्होंने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इस सीजन उन्हें भले ही ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन जब भी उन्हें टीम में शामिल किया गया उन्होंने बल्ले से योगदान दिया। यह उनके इस सीजन का चौथा मुकाबला है। आईपीएल करियर की बात करें तो यह उनके करियर की 13वीं फिफ्टी है।

क्लासेन के साथ की अर्धशतकीय साझेदारीसनराइजर्स हैदराबाद 39 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन राहुल और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी। दोनों ने संभलते हुए खेलते हुए चौथे विकेट के लिए केवल 37 गेंद में 62 रन की साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ 19 गेंद में 26 रन की साझेदारी की थी।

End Of Feed