SL vs ZIM 1st ODI: बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे, चरिथ असलंका की शतकीय पारी पर फिरा पानी

श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की सीरीज का कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही चरिथ असलंका के शानदार शतक पर पानी फिर गया।

Sri Lanka vs Zimbabwe

श्रीलंका बनाम जिंबाब्वे

कोलंबो: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे चरिथ असलंका ने सही सबित किया और 95 गेंद पर 101 रन की शतकीय पारी की बदौलत टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन तक पहुंचाया। जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे ने 4 ओवर में महज 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद बारिश ने खलल डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।

पहले ही ओवर में श्रीलंका ने गंवाया विकेट

श्रीलंका कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर अविष्का फर्नांडो खाता खोले बगैर नगारवा का शिकार बने। इसके बाद दूसरा छोर कप्तान मेंडिस ने संभाला और दूसरे छोर से उन्हें सदीरा समरविक्रमा का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर समरविक्रमा 31 गेंद में 41 रन बनाकर नगारवा का दूसरा शिकार बने। श्रीलंका का स्कोर 62 रन पर 2 विकेट हो गया।

124 रन पर श्रीलंका ने गंवाए दिए थे 4 विकेट

श्रीलंका को तीसरा झटका 111 के स्कोर पर जनिथ लियानागे के रूप में लगा। लियानागे 24 रन बनाकर फराज अकरम की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद जल्दी ही कप्तान मेंडिस 46 रन बनाकर रन आउट हो गए। 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मेजबान टीम मुश्किल में नजर आ रही थी।

चरिथ असलंका ने 91 गेंद में जड़ा शतक

ऐसे में चरिथ असलंका ने मोर्चा संभाला और संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का ज्यादा साथ नहीं मिला विकेटों की पतझड़ के बीच वो रन बनाते रहे और अपना शतक 91 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 111 रन बनाकर असलंका 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। उसके बाद टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना सकी। जिंबाब्वे के लिए रिचर्ड नागरवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक सफलता सिकंदर रजा को मिली। श्रीलंका के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

मधुशंका ने एक ओवर में जिंबाब्वे को दिए दोहरे झटके

जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे को दोहरे झटके तीसरे ओवर में मधुशंका ने दिए। उन्होंने पहले तिनाशी को बोल्ड कर दिया वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान क्रेग एर्विंन भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। 4 ओवर में जिंबाब्वे की टीम 12 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना सकी थी तभी बारिश शुरू हो गई और फिर बंद नहीं हुई। ऐसे में अंपायरों को मैच रद्द करने का निर्णय करना पड़ा। सीराज का दूसरा मुकाबला 8 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited