SL vs ZIM 1st ODI: बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे, चरिथ असलंका की शतकीय पारी पर फिरा पानी

श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की सीरीज का कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही चरिथ असलंका के शानदार शतक पर पानी फिर गया।

श्रीलंका बनाम जिंबाब्वे

कोलंबो: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे चरिथ असलंका ने सही सबित किया और 95 गेंद पर 101 रन की शतकीय पारी की बदौलत टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन तक पहुंचाया। जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे ने 4 ओवर में महज 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद बारिश ने खलल डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।

संबंधित खबरें

पहले ही ओवर में श्रीलंका ने गंवाया विकेट

संबंधित खबरें

श्रीलंका कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर अविष्का फर्नांडो खाता खोले बगैर नगारवा का शिकार बने। इसके बाद दूसरा छोर कप्तान मेंडिस ने संभाला और दूसरे छोर से उन्हें सदीरा समरविक्रमा का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर समरविक्रमा 31 गेंद में 41 रन बनाकर नगारवा का दूसरा शिकार बने। श्रीलंका का स्कोर 62 रन पर 2 विकेट हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed