Vijay Hazare Trophy: दीपक चाहर और हुड्डा के खेल से राजस्थान ने गुजरात को हराया
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान ने गुजरात को हरा दिया। इस मुकाबले में दीपक चाहर की गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 6 विकेट लेकर सामने वाली टीम को संभलने का मौका नहीं दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी (दीपक हुड्डा और दीपक चाहर)
दीपक चाहर (41 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद दीपक हुड्डा की 76 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में शनिवार को यहां गुजरात को पांच विकेट से शिकस्त दी। चाहर की कातिलाना गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम 29 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान 18 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में था लेकिन हुड्डा ने 79 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से टीम की जीत सुनिश्चित की। राजस्थान ने 28 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। ग्रुप के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 13 ओवर बाकी रहते सात विकेट से शिकस्त दी।
कार्तिक त्यागी (46 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (36 रन पर एक विकेट) की गेंदबाजी के सामने हिमाचल की टीम 50 ओवर में 276 रन पर आउट हो गयी। उत्तर प्रदेश ने स्वास्तिक (117), प्रियम गर्ग (74) और नीतीश राणा (नाबाद 42) की बेहतरीन बल्लेबाजी से महज 37 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाकर जीत दर्ज की।
केरल की टीम को सचिन बेबी (104) और संजू सैमसन (55) की बेहतरीन पारियों बावजूद अलूर में ग्रुप ए के बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई के खिलाफ वीजेडी प्रणाली से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 231 रन बनाये। मुंबई को वीजेडी प्रणाली से जीत के लिए 30 ओवर में 159 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 24.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 47 गेंद में 57 जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली।
दिल्ली को अहमदाबाद में ग्रुप सी के मैच में मिजोरम को आठ विकेट से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेग स्पिनर सुयश शर्मा के चार विकेट से टीम ने मिजोरम की पारी को 128 रन पर खत्म करने के बाद महज 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने 43 गेंद में 52 जबकि आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
इसी ग्रुप के एक अन्य एकतरफा अन्य मैच में हरियाणा ने बिहार को 10 विकेट से रौंदा। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (49 रन पर चार विकेट) और एसपी कुमार (25 रन पर तीन विकेट) के सामने बिहार के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। बिहार की टीम 30.4 ओवर में 112 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद हरियाणा के सलामी बल्लेबाजों युवराज सिंह (57 गेंद में नाबाद 50) और अंकित कुमार (61 गेंद में नाबाद 60) ने 20 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर जीत की औपचारिकता पूरी की।
साई सुदर्शन और संदीप वारियर गोवा के खिलाफ ठाणे में ग्रुप ई मैच में तमिलनाडु की 33 रन की जीत के नायक बनकर उभरे। सुदर्शन की 144 गेंद में 125 रन की पारी के दम पर तमिलनाडु ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये। इसके बाद तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने सात ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये जिससे गोवा की टीम 263 रन पर आउट हो गयी।
अभिमन्यु ईश्वरन की 141 रन की पारी के बूते बंगाल ने इसी ग्रुप के मुंबई में खेले गये मैच में बड़ौदा को 95 रन के बड़े अंतर से हराया। बंगाल ने आठ विकेट पर 314 रन बनाये जिसमें ईश्वरन की शतकीय पारी के अलावा अभिषेक पोरेल (59) और अनुस्तूप मजूमदार (41) ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 44.2 ओवर में 219 रन पर आउट हो गयी।
विदर्भ ने जयपुर में ग्रुप बी के मैच में मणिपुर को 113 रन पर आउट करने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने मेघालय को 77 जबकि हैदराबाद ने झारखंड को 17 रन से हराया। महाराष्ट्र ने सेना को छह विकेट से शिकस्त दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited