RR vs RCB Eliminator Highlights: रियान और हेटमायर की धमाकेदार पारी, क्वालीफायर-2 में पहुंची राजस्थान रॉयल्स

RR vs RCB Eliminator Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 4 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। चेन्नई में 24 मई को होने वाले मुकाबले में राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए राजस्थान के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 4 विकेट से हराया।
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
  • क्वालीफायर-2 में राजस्थान का सामना हैदराबाद से होगा।

RR vs RCB Eliminator Highlights: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की। आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 4 विकेट से हराया। टीम आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले से एक कदम दूर है। राजस्थान का 24 मई को चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत होगी। अगर इस मुकाबले में टीम पटखनी देने में सफल होती है तो टीम फाइनल में जगह बना लेगी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।15

तीन खिलाड़ियों ने बनाए 30 प्लस रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए। विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 24 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इसके साथ ही वे आईपीएल में 8000 रन का महारिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही महिपाल लोमरोर ने भी 17 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। वे 17 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि रवि अश्विन को दो विकेट मिले। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने एक एक विकेट चटकाए।

End Of Feed