RCB vs RR Flashback: स्टार बल्लेबाजों से सजी आरसीबी नहीं खेल पाई थी पूरे ओवर, राजस्थान ने दी थी पटखनी

RCB vs RR Flashback: आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पिछले सीजन में जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो एक बार बाजी राजस्थान के हाथ को दूसरी बार आरसीबी के हाथ लगी थी। कुलदीप सेन ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय दिया था।

फाफ डुप्लेसी और आर अश्विन

RCB vs RR Flashback: आईपीएल के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। पिछले मैच में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली ने की थी एक बार फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके थे। पिछले मुकाबले की बात करें तो आरसीबी को जहां पंजाब के खिलाफ 24 रन से जीत मिली थी तो वहीं राजस्थान को अपने घर में लखनऊ के खिलाफ 10 रन से हार मिली थी। इसके बावजूद फैंस को एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

15वें सीजन की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ी थी। एक बार बाजी राजस्थान के हाथ तो दूसरी बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है।

पहले मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 47 गेंद में सर्वाधिक 70 और शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंद में 42 रन की पारी खेली थी। आरसीबी की तरफ से शहबाज अहमद ने 45 और दिनेश कार्तिक ने 44 रन पारी खेली थी।

End Of Feed