SRH vs RR: बटलर की बल्लेबाजी और चहल की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने जीत के साथ किया IPL 2023 का आगाज
SRH vs RR: पिछले सीजन की रनर-अप टीम रही राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 55 रन संजू सैमसम ने बनाए।
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। पहले मुकाबले में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन ही बना पाई। हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 32 रन की पारी अब्दुल समद ने खेली। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 27 रन की पारी खेली।
पहले ही ओवर में बोल्ट का करंट
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो झटका दिया। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा और फिर राहुल त्रिपाठी को शून्य के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हैदराबाद की टीम वापसी नहीं कर पाई। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने जरूर तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन युजवेंद्र चहल ने ब्रूक को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को तोड़ दिया।
उसके बाद हैदराबाद ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम ..रन बनाकर आउट हो गई। मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से चहल ने 4, ट्रेंट बोल्ट ने 2 और होल्डर और अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए।
इससे पहले हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने धमाकेदार शुरुआत की और केवल 6 ओवर में 85 रन बना डाले जो पावरप्ले में टीम का सर्वाधिक स्कोर है। जोस बटलर ने 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 22 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्हें डेब्यूटांट फजलहक फारुकी ने बोल्ड किया।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी 47 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। वह भी फजहलक फारुकी की गेंद पर आउट हुए। राजस्थान की विस्फोटक बल्लेबाजी आगे भी जारी रही और कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 55 रन की पारी खेली।
आखिरी दो ओवर में हेटमायर ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेलकर अपने टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया। राजस्थान ने आईपीएल 2023 में पहली बार 200 का आंकड़ा छूआ और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से फजलहक फारुकी और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा उमरान मलिक ने 1 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited