SRH vs RR: बटलर की बल्लेबाजी और चहल की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने जीत के साथ किया IPL 2023 का आगाज

SRH vs RR: पिछले सीजन की रनर-अप टीम रही राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 55 रन संजू सैमसम ने बनाए।

संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। पहले मुकाबले में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन ही बना पाई। हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 32 रन की पारी अब्दुल समद ने खेली। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 27 रन की पारी खेली।

पहले ही ओवर में बोल्ट का करंट

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो झटका दिया। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा और फिर राहुल त्रिपाठी को शून्य के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हैदराबाद की टीम वापसी नहीं कर पाई। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने जरूर तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन युजवेंद्र चहल ने ब्रूक को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को तोड़ दिया।

End Of Feed