RR vs KKR: बदलेगी कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच की तारीख, जानिए क्या है कारण

RR vs KKR: 17 अप्रैल को कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच की तारीख बदली जा सकती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कैब ने इस बारें में उनसे रिक्वेस्ट की है। इसको देखते हुए मैच की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।

rr vs kkr match schedule change,

राजस्थान और कोलकाता (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • कोलकाता बनाम राजस्थान के बीच मैच
  • शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
  • कैब ने बीसीसीआई को दी जानकारी

RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू आईपीएल मैच के कार्यक्रम में बदलाव लगभग तय है क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उस दिन रामनवमी समारोह के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को यह जानकारी दी है। सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है। कोलकाता में मतदान एक जून को होगा।

कोलकाता पुलिस ने कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैच रामनवमी के दिन पड़ रहा है और चुनाव के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनान किया गया है। इसलिए 17 अप्रैल को मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए संभव नहीं होगा।’’ कैब ने सुझाव दिया है कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) कर दिया जाए या 24 घंटे आगे बढ़ाकर 18 अप्रैल को किया जाए।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, कैब ने हमें सूचित किया है कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है और मामले पर विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक नई तारीख पर फैसला नहीं किया है।’’ कैब की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘हमने दो तारीखें सुझाई हैं, 16 या 18 अप्रैल। किसी भी स्थिति में, यह केकेआर का घरेलू मैच है और ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।’’

केकेआर इस समय बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए विशाखापत्तनम में है। तारीख में बदलाव के संबंध में कुछ व्यावहारिक मुद्दे हैं जो बीसीसीआई को परेशान कर रहे हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जब आप एक तारीख बदलते हैं तो इसका असर श्रृंखलाबद्ध होता है। टीमों का यात्रा कार्यक्रम बदल जाता है, प्रसारकों को अपनी यात्रा योजना, टिकट इंतजाम बदलना पड़ता है और यह एक बड़ा दुःस्वप्न बन जाता है।’’

18 अप्रैल को हो सकता है मैच

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कार्यक्रम में बदलाव को अंतिम रूप देने से पहले हमें कई चीजों पर विचार करने की जरूरत है। जाहिर है अगर शहर पुलिस पर्याप्त सुरक्षा तैनात करने में असमर्थ है तो बहुत कम विकल्प बचता है।’’ कैब द्वारा सुझाई गई दो तारीखों में से 18 अप्रैल को थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि पहले चरण का मतदान अगले दिन होना है। 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा। हालांकि कोलकाता में एक जून हो चुनाव होगा और तब तक आईपीएल खत्म हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited