IPL रिटेंशन से पहले चमका आरसीबी के प्लेयर का बल्ला, जड़ा रणजी का पांचवां सबसे तेज शतक

आरसीबी के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार हरियाणा के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ दिया।

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (साभार IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • रजत पाटीदार ने जड़ा 68 गेंद में हरियाणा के खिलाफ रणजी में शतक
  • बने मध्यप्रदेश के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
  • जड़ा रणजी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक

इंदौर: मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार अंदाज में अपने घरेलू सत्र में वापसी करते हुए मंगलवार को हरियाणा के खिलाफ मात्र 68 गेंदों में रणजी ट्रॉफी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने पहली पारी में 102 गेंदों में 159 रन बनाए। रजत पाटीदार के शतक ने न केवल उन्हें रिकॉर्ड बुक में स्थान दिलाया, बल्कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे तीसरे दौर के मुकाबले में मध्य प्रदेश की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया।

बने मध्यप्रदेश के सबसे तेज शतकवीर

खेल के अंतिम दिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने एक धमाकेदार पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया और रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का मध्य प्रदेश का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने नमन ओझा के 2015 में कर्नाटक के खिलाफ बनाए गए 69 गेंदों में बनाए गए शतक को पीछे छोड़ दिया। सर्वकालिक रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक बनाया था।

दूसरी पारी में एमपी ने हासिल की 173 रन की बढ़त

हरियाणा ने पहली पारी में 132 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, क्योंकि हरियाणा ने एमपी के 308 रन के जवाब में 440 रन बनाए थे। मैच के लिए सिर्फ दो सत्र बचे थे, उन्हें लक्ष्य निर्धारित करने के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, और पाटीदार ने मोर्चा संभाला। उनकी धमाकेदार पारी में 11 चौके और तीन गगनचुम्बी सिक्स शामिल थे, जिससे एमपी को अंतिम पारी में 173 रन की अच्छी बढ़त मिल गई।

पाटीदार ने जड़ा रणजी करियर का 13वां शतक

यह शतक पाटीदार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13वां शतक था और यह 31 वर्षीय खिलाड़ी के लिए वापसी थी, जो घरेलू सत्र की शुरुआत में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहा था। दलीप ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद, जिसमें उन्होंने छह पारियों में केवल 146 रन बनाए, पाटीदार शुरुआती रणजी दौर में भी लड़खड़ा गए। हालांकि, पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 90 रन बनाकर लय हासिल कर ली।

टेस्ट डेब्यू के बाद प्रदर्शन रहा था फीका

इंदौर में जन्मे इस बल्लेबाज ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। छह पारियों में सिर्फ 63 रन बनाने के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली भारत ए टीम की आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited