IPL रिटेंशन से पहले चमका आरसीबी के प्लेयर का बल्ला, जड़ा रणजी का पांचवां सबसे तेज शतक

आरसीबी के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार हरियाणा के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ दिया।

रजत पाटीदार (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रजत पाटीदार ने जड़ा 68 गेंद में हरियाणा के खिलाफ रणजी में शतक
  • बने मध्यप्रदेश के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
  • जड़ा रणजी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक

इंदौर: मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार अंदाज में अपने घरेलू सत्र में वापसी करते हुए मंगलवार को हरियाणा के खिलाफ मात्र 68 गेंदों में रणजी ट्रॉफी इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने पहली पारी में 102 गेंदों में 159 रन बनाए। रजत पाटीदार के शतक ने न केवल उन्हें रिकॉर्ड बुक में स्थान दिलाया, बल्कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे तीसरे दौर के मुकाबले में मध्य प्रदेश की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया।

बने मध्यप्रदेश के सबसे तेज शतकवीर

खेल के अंतिम दिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने एक धमाकेदार पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया और रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का मध्य प्रदेश का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने नमन ओझा के 2015 में कर्नाटक के खिलाफ बनाए गए 69 गेंदों में बनाए गए शतक को पीछे छोड़ दिया। सर्वकालिक रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक बनाया था।

दूसरी पारी में एमपी ने हासिल की 173 रन की बढ़त

हरियाणा ने पहली पारी में 132 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, क्योंकि हरियाणा ने एमपी के 308 रन के जवाब में 440 रन बनाए थे। मैच के लिए सिर्फ दो सत्र बचे थे, उन्हें लक्ष्य निर्धारित करने के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, और पाटीदार ने मोर्चा संभाला। उनकी धमाकेदार पारी में 11 चौके और तीन गगनचुम्बी सिक्स शामिल थे, जिससे एमपी को अंतिम पारी में 173 रन की अच्छी बढ़त मिल गई।

End Of Feed