Virat Kohli replacement: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कोहली की जगह आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Rajat Patidar Virat Kohli replacement: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट कौन होगा इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

विराट कोहली रजत पाटीदार (फोटो- IPL Twitter)

Rajat Patidar Virat Kohli replacement: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हो गए हैं। उनके जाने के बाद से दिग्गज बल्लेबाज को कौन रिप्लेस करेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार, जिन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था, वे इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले दो मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट कॉल-अप अर्जित करने वाले हैं।

पाटीदार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए लगातार दो शतक लगा रहे हैं और कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाए जाने की दौड़ में सबसे आगे हैं।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाटीदार मंगलवार, 23 जनवरी को हैदराबाद में बीसीसीआई के नमन पुरस्कारों में टीम के बाकी सदस्यों के साथ थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 और 111 रनों की पारी के साथ, पहले दो मैचों के लिए कोहली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे थे।

पाटीदार को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल

End Of Feed