Virat Kohli replacement: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कोहली की जगह आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
Rajat Patidar Virat Kohli replacement: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट कौन होगा इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
विराट कोहली रजत पाटीदार (फोटो- IPL Twitter)
Rajat Patidar Virat Kohli replacement: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हो गए हैं। उनके जाने के बाद से दिग्गज बल्लेबाज को कौन रिप्लेस करेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार, जिन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था, वे इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले दो मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट कॉल-अप अर्जित करने वाले हैं।
पाटीदार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए लगातार दो शतक लगा रहे हैं और कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाए जाने की दौड़ में सबसे आगे हैं।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाटीदार मंगलवार, 23 जनवरी को हैदराबाद में बीसीसीआई के नमन पुरस्कारों में टीम के बाकी सदस्यों के साथ थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 और 111 रनों की पारी के साथ, पहले दो मैचों के लिए कोहली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे थे।
पाटीदार को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
पाटीदार के चयन ने एक और संकेत दिया कि चयनकर्ता चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की ओर नहीं देख रहे हैं और ट्रांजिशन बटन ठीक से दबा दिया गया है।भले ही पाटीदार को बुलाया गया है, लेकिन उन्हें हैदराबाद में श्रृंखला के शुरूआती मैच में टेस्ट कैप मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि कोहली की जगह केएल राहुल नंबर 4 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि केएस भरत नंबर पर 6 पर खेल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited