Ram Mandir Cricket Celebrity Guest List: सचिन तेंदुलकर ने जताई खुशी, कोहली नहीं आए नजर

Ram Mandir Guest List in Hindi: अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय खेल जगत के भी कई सितारें एक-एक करके पहुंच रहे हैं। फिलहाल विराट और सचिन अयोध्या में प्रस्थान कर चुके हैं।

Ram Mandir Guest List: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में आज यानि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस खास मौके पर देश भर की तमाम हस्तियां इसमें भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने कई खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया था जिनका इस पावन नगरी में आगमन शुरू हो गया है। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर अयोथ्या पहुंच गए हैं इनका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा भी पहुंच गए हैं।

विराट कोहली का काफिला रविवार रात को ही अयोथ्या पहुंच गया था। कोहली ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई से भी परमिशन ली थी। वे यहां से सीधे हैदराबाद जाएंगे जहां पर वे टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रेक्टिस करेंगे।

सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे अयोध्या

गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस विशेष कार्यक्रम का न्योता पाने वाले पहले क्रिकेटर थे। ऐसे में वे सोमवार की सुबह फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे। उनका एक वीडियो भी पीटीआई ने जारी किया है जिसमें वे आते नजर आ रहे हैं।

End Of Feed