Ram Mandir Cricket Celebrity Guest List: सचिन तेंदुलकर ने जताई खुशी, कोहली नहीं आए नजर
Ram Mandir Guest List in Hindi: अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय खेल जगत के भी कई सितारें एक-एक करके पहुंच रहे हैं। फिलहाल विराट और सचिन अयोध्या में प्रस्थान कर चुके हैं।
Ram Mandir Guest List: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में आज यानि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस खास मौके पर देश भर की तमाम हस्तियां इसमें भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने कई खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया था जिनका इस पावन नगरी में आगमन शुरू हो गया है। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर अयोथ्या पहुंच गए हैं इनका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा भी पहुंच गए हैं।
विराट कोहली का काफिला रविवार रात को ही अयोथ्या पहुंच गया था। कोहली ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई से भी परमिशन ली थी। वे यहां से सीधे हैदराबाद जाएंगे जहां पर वे टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रेक्टिस करेंगे।
सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे अयोध्या
गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस विशेष कार्यक्रम का न्योता पाने वाले पहले क्रिकेटर थे। ऐसे में वे सोमवार की सुबह फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे। उनका एक वीडियो भी पीटीआई ने जारी किया है जिसमें वे आते नजर आ रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने जताई खुशी
भारत के अनुभवी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक शानदार श्लोक लिखा है।
इन खिलाड़ियों को किया गया आमंत्रित
तेंदुलकर के अलावा विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को आमंत्रित किया गया है।भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी, फुटबॉलर कल्याण चौबे, धाविका कविता राउत और पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाड़िया को भी निमंत्रण भेजा गया है। महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू और उनके ट्रेनर पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited