IPL 2024: केकेआर के एक और खिलाड़ी पर लगा जुर्माना

IPL 2024: आईपीएल में शनिवार को हुए मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। लेकिन जीत के बाद टीम के एक खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया जिससे केकेआर की जीत की खुशी थोड़ी फीकी हो गई।

रमनदीप सिंह (साभार-IPL)

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस 27 वर्ष के खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल एक का अपराध किया। उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है।

आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

केकेआर ने बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। रमनदीप ने इस मैच में आठ गेंद पर 17 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में शानदार फील्डिंग भी की। केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

End Of Feed