VIDEO: विराट कोहली पर कमेंट करके बुरे फंसे रमीज राजा, पाकिस्‍तानी एंकर ने कर दी किरकिरी

Ramiz Raja trolled by Pakistan anchor: पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली पर टिप्‍पणी की, जिसका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा। पाकिस्‍तानी एंकर ने रमीज राजा को ट्रोल कर दिया। रमीज राजा जानिए आखिर क्‍या समझाना चाह रहे थे, लेकिन फिर भी ट्रोल हो गए। फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

विराट कोहली और रमीज राजा

मुख्य बातें
  • रमीज राजा ने विराट कोहली पर कमेंट किया तो पाकिस्‍तानी एंकर ने कर दिया ट्रोल
  • रमीज समझा रहे थे कि विराट कोहली और बाबर आजम के फैंस में क्‍या फर्क है
  • रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्‍तान की मीडिया क्रिकेट टीम के लिए सख्‍त है

कराची: पीसीबी अध्‍यक्ष रमीज राजा को पसंद नहीं कि कैसे पाकिस्‍तानी मीडिया उनकी क्रिकेट टीम के लिए सख्‍त है। एक इंटरव्‍यू में रमीज ने समझाया कि जब विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए तो भारत यह भूल गया कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। मगर यही बात बाबर आजम के लिए लागू नहीं होती क्‍योंकि मीडिया उनके स्‍ट्राइक रेट पर ध्‍यान देता है। हालांकि, पाकिस्‍तानी एंकर ने बेहद ही दिलचस्‍प अंदाज में पीसीबी चेयरमैन की बोलती बंद कर दी।

संबंधित खबरें

टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्‍तान का मिडिल ऑर्डर चिंता का सबसे बड़ा विषय है जबकि बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान के स्‍ट्राइक रेट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मगर रमीज का मानना है कि पाकिस्‍तान मीडिया राष्‍ट्रीय टीम के लिए ज्‍यादा सख्‍त है और उन्‍होंने भारतीय टीम का उदाहरण देकर यह बात समझाने की कोशिश की।

संबंधित खबरें

रमीज राजा ने कहा, 'पहले हम पहले ही दौर में गलती कर देते थे। हां, हम फाइनल में पहुंचे और अच्‍छा नहीं खेले। मगर खराब दिन होता है। मगर एशिया कप में अन्‍य टीमें भी थीं। मेरा मतलब है कि भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने की कड़ी आलोचना होनी चाहिए थी। मगर उनके फैंस और मीडिया ने ऐसा नहीं किया। मैं आपको बताता हूं। जब अफगानिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जमाया तो वो पूरा एशिया कप भूल गए। क्‍या हम ऐसा कभी कर सकेंगे? हम क्‍या कहेंगे कि बाबर आजम ने शतक जमा दिया, लेकिन उनका स्‍ट्राइक रेट 135 का था जबकि डेविड वॉर्नर का स्‍ट्राइक रेट 147.3 का था। तो यह बेकार है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed