पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, रमीज राजा भी कर सकते हैं बाबर को रिप्लेस

लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने चुटकी ली। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर चुटकी ली।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना
  • रमीज राजा पर मांजरेकर ने ली चुटकी
  • पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफल लीग स्टेज में ही खत्म हो गया। आयरलैंड के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला उसने जैसे-तैसे जीत तो लिया, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने पाकिस्तानी फैंस सहित टीम मैनेजमेंट को भी काफी निराश किया। लीग स्टेज में पाकिस्तान को यूएसए से भी हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर चुटकी ली है।

रमीज राजा भी कर सकते हैं बाबर को रिप्लेस

स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुटकी लेते हुए कहा 'आप जानते हैं कि जब भी बाबर मुश्किल में होते हैं तो वह रमीज राजा के पास जाते हैं। हो सकता है कि वह टीम के सीईओ भी बन जाएं। कौन जानता है कि वह बाबर को भी रिप्लेस कर दें। वह अब भी फिट हैं।
मांजरेकर का यह सुझाव तब आया है जबकि वह जानते हैं कि रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान टीम ने रमीज राजा के कार्यकाल में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी।
End Of Feed