'इंडिया ने हमको इज्‍जत देना शुरू कर दिया है', रमीज राजा ने जानिए ऐसा क्‍यों कहा

Ramiz Raja take on India vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में मेन इन ग्रीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले जीते। पाकिस्‍तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत पर पहली बार जीत दर्ज की थी। रमीज राजा ने नतीजों को देखते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

रमीज राजा

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और भारत ने पिछले एक साल में तीन मुकाबले आपस में खेले
  • पाकिस्‍तान ने भारत को तीन मैचों में दो बार शिकस्‍त दी
  • टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने पहली बार भारत को हराया था

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भिड़ेगी। इस साल एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी। अब 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें आपस में मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। इससे पहले पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा पीसीबी अध्‍यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।

संबंधित खबरें

राजा के मुताबिक, हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान को आईसीसी इवेंट्स में गंभीरता से लेना शुरू किया और इज्‍जत देना शुरू कर दिया है। पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने पहली बार भारतीय टीम को मात दी थी। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इस साल दोनों टीमें एशिया कप में दो बार भिड़ी और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता।

संबंधित खबरें

भारत और पाकिस्‍तान के बीच केवल आईसीसी और कॉन्टिनेंटल मुकाबले खेले जाते हैं। इनमें पाकिस्‍तान की टीम कम की मौकों पर भारत से जीत सकी है। मगर राजा के मुताबिक पिछले एक साल में उनकी टीम के अच्‍छे प्रदर्शन ने चीजें बदली हैं। रमीज राजा ने कहा कि बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने 'बिलियन-डॉलर टीम' पर फतह हासिल की।

संबंधित खबरें
End Of Feed