20 करोड़ मिले फिर भी IPL नहीं खेलेगा बाबर आजम, पूर्व पीसीबी चीफ का दावा, कारण भी बताया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ ने बाबर आजम के आईपीएल खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंन कहा कि यदि कोई 20 करोड़ ऑफऱ करे तो भी बाबर आईपीएल नहीं खेलेगा। आपको बता दें कि आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ साल 2008 में खेले थे।

बाबर आजम और आईपीएल कांट्रैक्ट (साभार-X)

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। आईपीएल वह मंच है जो रातों-रात किसी खिलाड़ी को स्टार बना सकता है। इतना ही नहीं ऐसे ढेरों उदाहरण हैं जहां आईपीएल ने खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर पूरी तरह से बदल दिया है। यही कारण है क्रिकेटिंग नेशन का हर खिलाड़ी इस लीग में खेलने के सपने देखता है। इसमें से पाकिस्तान भी एक टीम है जहां के नए और युवा खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते।

साल 2008 वो आखिरी और आईपीएल का पहला साल था जब पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में खेले थे। उसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बैन कर दिया। लेकिन आए दिन पाकिस्तान से इस लीग को लेकर प्रतिक्रिया आते रहती है। कभी पीएसएल से उसकी तुलना की जाती है तो कभी आईपीएल को खराब बताया जाता है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने आईपीएल और बाबर आजम को लेकर नई कमेंट किया है।

20 करोड़ मिले तो भी नहीं खेलेगा बाबर

पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा का मानना है कि यदि आईपीएल फ्रैंचाइजी बाबर आजम को 20 करोड़ रुपये भी ऑफर करे तो भी वह स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह यह ऑफर स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वह देशभक्त इंसान हैं। आपको बता दें कि अक्सर बाबर आजम और विराट कोहली की बैटिंग की तुलना की जाती है।

End Of Feed