IND vs PAK: भारत-पाक मैच में शाहीन अफरीदी खेलेंगे या नहीं, रमीज राजा ने दिया ये जवाब

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बयान दिया है। जानिए रमीज राजा ने क्या कहा।

शाहीन अफरीदी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के महामुकाबले में जब 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी होंगी। हर एक खिलाड़ी का प्रदर्शन इस मैच में मायने रखेगा। इसी बीच जहां भारतीय क्रिकेट टीम को जसप्रीत बुमराह के रूप में झटका लगा है और वो टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान भी अपने शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर चिंतित है। क्या शाहीन अफरीदी भारत-पाक मैच में खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने दिया है।

जब भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 विश्व कप के मुकाबले में आमने-सामने आए थे तब पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी का जमकर जलवा देखने को मिला था। शाहीन अफरीदी ने उस मैच के अपने चार ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। शाहीन अफरीदी ने उस मुकाबले में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों- केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था और बाद में पाकिस्तान ने वो मुकाबला जीता भी था।

ऐसे में पाकिस्तानी टीम चाहती होगी कि उनका शीर्ष पेसर एक बार फिर भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के आगामी मैच में जरूर खेले, लेकिन शाहीन अफरीदी चोट से उबर रहे हैं और वो खेलेंगे या नहीं, ये उनके सौ प्रतिशत फिट होने पर निर्भर करेगा। क्योंकि 22 वर्षीय अफरीदी श्रीलंका दौरे पर चोटिल होने के बाद इस साल जुलाई से मैदान से बाहर हैं।

End Of Feed