Ranji Trophy 2022/23: आज से रणजी ट्रॉफी शुरू, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर, जानिए कहां देखें लाइव प्रसारण

Ranji Trophy 2022/23: आज से रणजी ट्रॉफी शुरू हो रही है। नए सीजन में 38 टीमें रेड-बॉल क्रिकेट में अपना दमखम दिखाएंगी। बता दें कि घरेलू सत्र सफेद गेंद क्रिकेट के साथ शुरू हुआ था। सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में क्रमशः मुंबई और सौराष्ट्र की टीम चैंपियन बनीं।

तस्वीर साभार- बीसीसीआई

पुणे: रणजी ट्रॉफी के नये सत्र का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है, जिसमें ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक आखिरी मौका होगा जबकि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे।

संबंधित खबरें

पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा जिसे रूतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी। दोनों चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं। दूसरी ओर दिल्ली के पास ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नितिश राणा जैसे धुरंधर हैं जबकि 20 वर्ष के यश धुल टीम के कप्तान हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल स्टार ललित यादव, आयुष बदोनी, रितिक शोकीन भी टीम में हैं। दिल्ली की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी ऐसा खिलाड़ी कर रहा है जिसे कुल जमा आठ प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। दो सत्र पहले विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था लेकिन मुंबई के कप्तान को अब हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को नये सिरे से शुरूआत करनी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed