Ranji Trophy 2025 Round 6 Live Streaming: रोहित-पंत समेत कई सितारे खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा समेत कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। 23 जनवरी से शुरू हो रहे राउंड 6 को भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है आइए जानते हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 लाइव स्ट्रीमिंग (फोटो- AP)
Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी दो महीने के ब्रेक के बाद एक बार फिर से शुरू हो रहा है। भारत का प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के साथ 23 जनवरी, गुरुवार को देश के विभिन्न स्थानों पर शुरू होगा।हाल ही में BCCI के आदेश के बाद कई भारतीय टेस्ट सितारों की वापसी से आगामी दौर पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सहित कई भारतीय दिग्गज ग्रुप-स्टेज के बचे हुए एक या दोनों खेलों में दिखाई देंगे। इसमें कोहली को छोड़कर बाकि सितारे कल से ही नजर आने वाले हैं। विराट कोहली 30 तारीख को रेलवे के खिलाफ दिखाई देने वाले हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड का शेड्यूल (Ranji Trophy 2024-25 Round 6 schedule)
एलीट ग्रुप ए
त्रिपुरा बनाम सर्विसेज – एमबीबी स्टेडियम, अगरतला
महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा – गोल्फ़ क्लब ग्राउंड, नासिक – एक्शन में सितारे: रुतुराज गायकवाड़
मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर – शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई – एक्शन में सितारे: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर
मेघालय बनाम ओडिशा – एमसीए क्रिकेट ग्राउंड, पोलो ग्राउंड, शिलांग
एलीट ग्रुप बी
गुजरात बनाम उत्तराखंड – गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’, अहमदाबाद
हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश – राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
पांडिचेरी बनाम आंध्र – सिएचेम स्टेडियम, पुडुचेरी
राजस्थान बनाम विदर्भ – के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर
एलीट ग्रुप सी
कर्नाटक बनाम पंजाब – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर – स्टार्स इन एक्शन: शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल
बंगाल बनाम हरियाणा – बंगाल क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, कल्याणी
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश – मोइन उल हक स्टेडियम, पटना
केरल बनाम मध्य प्रदेश – स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
एलीट ग्रुप डी
असम बनाम रेलवे – एसीए स्टेडियम, बारसापारा, गुवाहाटी
तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़ – सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम
झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ – कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
सौराष्ट्र बनाम दिल्ली – निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी, राजकोट - एक्शन में सितारे: चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत
प्लेट ग्रुप फाइनल:
नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम, सोविमा
रणजी ट्रॉफी राउंड 6 लाइव स्ट्रीमिंग (Ranji Trophy 2024-25 Round 6 live streaming)
रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी।
किन मैचों की होगी स्ट्रीमिंग?
सिर्फ केरल बनाम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़ और मुंबई बनाम जम्मू और कश्मीर मैचों का सीधा प्रसारण 23 जनवरी से जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम
EXPLAINED: क्या पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है टीम इंडिया? जानें ICC के नियम
4th IPA Tournament: ग्रेटर नोएडा पर चढ़ेगा राष्ट्रीय पिकलबॉल का बुखार, चौथे आईपीए टूर्नामेंट का बेनेट विश्वविद्यालय में होगा आयोजन
Video: 'अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो..' 430 दिन बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने फैंस को किया मोटिवेट
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण, देखें आज के रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited