Ranji Trophy 2025 Round 6 Live Streaming: रोहित-पंत समेत कई सितारे खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा समेत कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। 23 जनवरी से शुरू हो रहे राउंड 6 को भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है आइए जानते हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 लाइव स्ट्रीमिंग (फोटो- AP)

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी दो महीने के ब्रेक के बाद एक बार फिर से शुरू हो रहा है। भारत का प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के साथ 23 जनवरी, गुरुवार को देश के विभिन्न स्थानों पर शुरू होगा।हाल ही में BCCI के आदेश के बाद कई भारतीय टेस्ट सितारों की वापसी से आगामी दौर पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सहित कई भारतीय दिग्गज ग्रुप-स्टेज के बचे हुए एक या दोनों खेलों में दिखाई देंगे। इसमें कोहली को छोड़कर बाकि सितारे कल से ही नजर आने वाले हैं। विराट कोहली 30 तारीख को रेलवे के खिलाफ दिखाई देने वाले हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड का शेड्यूल (Ranji Trophy 2024-25 Round 6 schedule)

एलीट ग्रुप ए

त्रिपुरा बनाम सर्विसेज – एमबीबी स्टेडियम, अगरतला

महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा – गोल्फ़ क्लब ग्राउंड, नासिक – एक्शन में सितारे: रुतुराज गायकवाड़

End Of Feed