Ranji Trophy: तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का, हार के बावजूद मुंबई की उम्मीदें बरकरार
तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को मात देकर रणजी ट्रॉफी 2024-25 के नॉकआउट दौर में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। वहीं मुंबई की जम्मू कश्मीर के खिलाफ हार के बाद भी नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीदें बड़ौदा की महाराष्ट्र के खिलाफ हार के बाद बरकरार हैं।
तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़
सेलम (तमिलनाडु): तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के चौथे दिन रविवार को यहां चंडीगढ़ को 209 रन से हराकर नॉकआउट चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जीत के लिए 403 रन का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम वामहस्त स्पिनर अजीत राम (89 रन पर चार विकेट) और आर साई किशोर (62 रन पर चार विकेट) की फिरकी के आगे 193 रन पर आउट हो गयी। चंडीगढ़ के लिए कप्तान मनन वोहरा ने नाबाद 100 रन बनाये लेकिन टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में नाकाम रहे।
तमिलनाडु की टीम ग्रुप तालिका में छह मैचों में 25 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि चंडीगढ़ 19 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। सौराष्ट्र 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों के अलावा ग्रुप की अन्य टीमों के लिए अगले चरण में पहुंचने की संभावना काफी कम है। तमिलनाडु का अगला मैच झारखंड से है जबकि चंडीगढ़ के सामने छत्तीसगढ़ की चुनौती होगी। सौराष्ट्र अपने घरेलू मैदान पर असम के खिलाफ खेलेगा। जमशेदपुर में खेले गया ग्रुप के एक अन्य मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराया जबकि गुवाहाटी में असम और रेलवे का मैच बराबरी पर ड्रॉ रहा।
बड़ौदा पर महाराष्ट्र की 439 रन से जीत
मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी की घातक गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में रविवार को नासिक में बड़ौदा के खिलाफ 439 रन की बड़ी जीत दर्ज की। बड़ौदा को जीत के लिए 617 रन का असंभव जैसा लक्ष्य मिला था और मैच के आखिरी दिन उसकी कोशिश ऑल आउट होने बच कर एक अंक हासिल करने की थी। टीम हालांकि इस प्रयास में बुरी तरह से विफल रही और 36 ओवर में 177 रन पर आउट हो गयी। बड़ौदा की हार से गत चैम्पियन मुंबई की रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत हो गयी है। चेन्नई सुपर किंग्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने 76 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि विदर्भ की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से जुड़े गुरबानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
मुंबई की नॉकऑउट की उम्मीदें बरकरार
इस मैच के बाद ग्रुप तालिका में जम्मू कश्मीर 29 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा 27 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र सहित ग्रुप की अन्य टीमें नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर है। मुंबई का अगला मुकाबला मेघालय से है और टीम इस मैच से सात अंक हासिल कर अपने कुल अंक को 29 तक पहुंच कर नॉकआउट चरण के लिए दावा पेश कर सकती है। बड़ौदा के सामने जम्मू कश्मीर की चुनौती होगी और इस मैच को जीतने या पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम का नॉक आउट में स्थान तय हो जायेगा।
अगरतला में खेला ग्रुप के एक अन्य मैच में सेना ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर त्रिपुरा के खिलाफ तीन अंक हासिल किये जबकि शिलांग में खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने मेघालय को पारी और 56 रन से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI 2nd Test: मुल्तान में अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, 35 साल में पहली जीत की ओर विंडीज ने बढ़ाए कदम
IND vs ENG 3rd T20: तीसरे टी20 के लिए राजकोट की तैयारी पूरी, खिलाड़ियों के लिए खास इंतजाम
Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ प्लेयर
फॉर्म में लौटने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं किंग कोहली, पूर्व बैटिंग कोच की ले रहे हैं मदद [VIDEO]
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited