Ranji Trophy KAR vs PUN: दोहरे शतक से चूका लखनऊ सुपर जायंट्स का खिलाड़ी, कर्नाटक ने कसा पंजाब पर शिकंजा

हाल ही में आईपीएल में राजस्थान से लखनऊ पहुंचे देवदत्त पडिक्कल पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। वहीं रवि बिश्नोई ने गुजरात के लिए खेलते हुए अपनी फिरकी का कमाल तमिलनाडु के खिलाफ दिखाया।

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल

तस्वीर साभार : भाषा

हुब्बाली (कर्नाटक): देवदत्त पडिक्कल (193 रन) और मनीष पांडे (118 रन) के शानदार शतकों की बदौलत कर्नाटक ने शनिवार को रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पंजाब के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट पर 461 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 309 रन की बढ़त हासिल की। पडिक्कल (24 चौके, चार छक्के) और पांडे (13 चौके, तीन छक्के) ने कर्नाटक को विशाल बढ़त दिलाने में मदद की। कर्नाटक ने पंजाब को पहले दिन पहली पारी में 152 रन पर समेट दिया था।

पडिक्कल दोहरे शतक से चूके

पडिक्कल ने सुबह 80 रन से खेलना शुरू किया और अपना शतक पूरा किया जबकि पांडे ने 13 रन से शुरूआत करते हुए सैकड़ा बनाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 234 रन की भागीदारी निभायी। विकेटकीपर बल्लेबाज शरत श्रीनिवास (नाबाद 55 रन) ने भी अर्धशतक जड़ा।

तमिलनाडु के खिलाफ चमके बिश्नोई

वहीं वलसाड में तमिलनाडु ने गुजरात पर 14 रन से पहली पारी की बढ़त हासिल की। गुजरात को 236 रन पर समेटने के बाद तमिलनाडु ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये। गुजरात के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 73 रन देकर चार विकेट और तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। लेकिन एम मोहम्मद (85 रन) और संदीप वारियर (38 रन) के बीच नौवें विकेट की साझेदारी से तमिलनाडु की टीम महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रही। तेज गेंदबाज संदीप वारियर के तीन विकेट झटकने से तमिलनाडु ने स्टंप तक गुजरात का दूसरी पारी में स्कोर तीन विकेट पर 38 रन कर दिया जिससे उसकी कुल बढ़त 24 रन की रह गयी है।

रेलव के लिए विवेक ने जड़ा सैकड़ा

चंडीगढ़ में सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह (114 रन) के शतक से रेलवे ने चंडीगढ़ के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में चार विकेट पर 313 रन बना लिये और उसकी कुल बढ़त 217 रन की हो गयी है। विवेक को शिवम चौधरी (53 रन) और मोहम्मद सैफ (नाबाद 58 रन) का अच्छा साथ मिला।

रेलवे ने चंडीगढ़ को पहली पारी में 96 रन पर समेट दिया था।

शतक से चूके साहा

श्रीदम पॉल (112 रन) के शतक तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (97 रन) और मणिशंकर मुरासिंह (50 रन) के अर्धशतकों से त्रिपुरा ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 484 रन बनाये। इसके बाद उसने स्टंप तक गोवा के 53 रन तक चार विकेट झटक लिये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited