Ranji Trophy: प्रथम श्रेणी के दस हजारी क्लब में शामिल हुए मनोज तिवारी, अनुस्तूप मजूमदार ने जड़ा शतक

Manoj Tiwari 10000 Runs in First Class Cricket: बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वो बंगाल के चौथे क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

मनोज तिवारी

गुवाहाटी: अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद शतक और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन शुक्रवार को असम के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बना लिये। सौरव पॉल (12), श्रेयांश घोष (13) , मोहम्मद कैफ (दो) और सुदीप कुमार घारामी (10) के सस्ते में आउट होने के बाद मजूमदार और तिवारी ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 185 रन जोड़ लिये हैं।39 वर्ष के मजूमदार ने 197 गेंद में 16 चौकों की मदद से 120 रन बना लिये हैं जो इस सत्र में उनका दूसरा शतक है।

बंगाल के चौथे 10 हजारी

39 वर्षीय मनोज तिवारी ने 187 गेंद में 68 रन बना लिये हैं। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे हो गए हैं। यह उनका 18वां और आखिरी घरेलू सत्र है। पंकज रॉय, अरूण लाल और सौरव गांगुली के बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। असम के लिये तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने दो विकेट लिये।

End Of Feed