Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024: पृथ्वी शॉ का जमकर गरजा बल्ला, छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ दिया शतक

Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024, Prithvi Shaw century: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई का सामना मेजबान छत्तीसगढ़ से हुआ। इस दौरान मुंबई टीम के स्टार बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा।

Chhattisgarh vs Mumbai, Chhattisgarh vs Mumbai Ranji Trophy, Ranji Trophy 2024, Ranji Trophy, 2024 Ranji Trophy, Ranji Trophy, Ranji Trophy All Match, Ranji Trophy Today Match, Prithvi Shaw, Prithvi Shaw Comeback, Prithvi Shaw century, Prithvi Shaw century against Chhattisgarh, Cricket News, Cricket News in Hindi, Cricket News in Hindi, Sports News in Hindi, Cricket News Today,

सौरव गांगुली के साथ पृथ्वी शॉ। (फोटो- Prithvi Shaw Twitter)

Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024, Prithvi Shaw century: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई का सामना मेजबान छत्तीसगढ़ से हुआ। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी मुंबई ने 44 ओवर में बिना किसी नुकसान के 193 रन बना लिए हैं। चोट के कारण मैदान से दूर रहने वाले स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी हुई है। उनका छत्तीसगढ़ के खिलाफ जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाए। उन्होंने 91.72 की स्ट्राइक रेट से 145 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, भूपेन लालवानी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बंगाल के खिलाफ हुई थी पृथ्वी की वापसी

मुंबई के पृथ्वी शॉ चोट के कारण पिछले साल अगस्त से टीम से बाहर चल रहे थे। वे पूरी तरह फिट होने के बाद रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ वापसी की। इस दौरान पृथ्वी अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे 83.33 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 5 चौके के साथ सिर्फ 35 रन बना पाए थे। इस मुकाबले में बंगाल ने मुंबई को पारी और 4 रन से मात दी थी।

फर्स्ट क्लास में ऐसा है पृथ्वी का रिकॉर्ड

24 साल के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड है। इस मुकाबले से पहले उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 82.98 की स्ट्राइक रेट और 49.83 की औसत से कुल 3837 रन बनाए हैं। पृथ्वी ने फर्स्ट क्लास में 12 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, पृथ्वी ने लिस्ट-ए में 57 मैचों में कुल 3056 रन और 100 टी20 मैचों में कुल 2507 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited