Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024: पृथ्वी शॉ का जमकर गरजा बल्ला, छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ दिया शतक

Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024, Prithvi Shaw century: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई का सामना मेजबान छत्तीसगढ़ से हुआ। इस दौरान मुंबई टीम के स्टार बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा।

सौरव गांगुली के साथ पृथ्वी शॉ। (फोटो- Prithvi Shaw Twitter)

Chhattisgarh vs Mumbai, Ranji Trophy 2024, Prithvi Shaw century: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई का सामना मेजबान छत्तीसगढ़ से हुआ। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी मुंबई ने 44 ओवर में बिना किसी नुकसान के 193 रन बना लिए हैं। चोट के कारण मैदान से दूर रहने वाले स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी हुई है। उनका छत्तीसगढ़ के खिलाफ जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाए। उन्होंने 91.72 की स्ट्राइक रेट से 145 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, भूपेन लालवानी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।
संबंधित खबरें

बंगाल के खिलाफ हुई थी पृथ्वी की वापसी

संबंधित खबरें
मुंबई के पृथ्वी शॉ चोट के कारण पिछले साल अगस्त से टीम से बाहर चल रहे थे। वे पूरी तरह फिट होने के बाद रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ वापसी की। इस दौरान पृथ्वी अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे 83.33 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 5 चौके के साथ सिर्फ 35 रन बना पाए थे। इस मुकाबले में बंगाल ने मुंबई को पारी और 4 रन से मात दी थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed