Ranji Trophy: सरफराज खान के भाई मुशीर खान का गरजा बल्ला, जड़ा बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक

मुशीर खान ने बड़े भाई के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया है।

मुशीर खान (साभार BCCI)

मुंबई: मुशीर खान के नाबाद 203 रन से मुंबई ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 383 रन बनाकर स्टंप तक बड़ौदा के 127 रन तक दो विकेट झटक लिये। भार्गव भट्ट ने सात विकेट चटकाये लेकिन मुशीर ने नाबाद दोहरे शतक से मुंबई को पहली पारी में अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मेहमान टीम को मुंबई ने शुरूआती झटके देकर सलामी बल्लेबाज और भारत के अंडर-19 विश्व कप खिलाड़ी प्रियांशु मोलिया (01) और ज्योत्सिनल सिंह (32) के विकेट हासिल किये। शार्दुल ठाकुर ने मोलिया और शम्स मुलानी ने ज्योत्सिनल का विकेट लिया। इससे 23वें ओवर तक बड़ौदा का स्कोर दो विकेट पर 65 रन हो गया। पर शाश्वत रावत और कप्तान विष्णु सोलंकी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया। रावत 69 और सोलंकी 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

मुशीर ने खेली 357 गेंद में 203* रन की पारी

संबंधित खबरें

आज का दिन मुशीर के नाम रहा जिन्होंने अपने प्रथम श्रेणी शतक को बड़े स्कोर में तब्दील किया और मुंबई को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने की नींव रखी। मुशीर ने 357 गेंद में 18 चौके की मदद से नाबाद 203 रन बनाये। उनका योगदान घरेलू टीम के लिए अहम रहा जिससे टीम एक समय 99 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 400 रन के करीब पहुंचने में सफल रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed