Ranji Trophy 2024, MUM vs TN: मुंबई के लिए संकटमोचक बने लॉर्ड शार्दुल, सेमीफाइनल में जड़ा आतिशी शतक
शार्दुल ठाकुर के आतिशी शतक की बदौलत मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 106 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मुकाबले में वापसी करने में सफल रही है।
शार्दुल ठाकुर(साभार BCCI)
मुंबई: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। तमिलनाडु के पहली पारी में बनाए 146 रन के जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन 106 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मोर्चा संभाला और आतिशी शतक(105 गेंद में 109 रन) जड़कर मुंबई को न केवल मुश्किल से उबरा साथ ही जीत की राह पर भी वापस ले आए। शार्दुल का साथ हार्दिक तिमोर( 92 गेंद में 35 रन) और तनुष कोटियान(109 गेंद में 74 रन) ने दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 9 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। कोटियान 74 और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई ने पहली पारी में 207 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तमिलनाडु के कप्तान बी साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट 97 रन देकर अपने नाम कर लिए हैं।
सस्ते में पवेलियन लौटे नाइट वॉच मैन अवस्थी
मुंबई ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 45 रन पर 2 विकेट के स्कोर के साथ की। मुशीर खान और मोहित अवस्थी ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 48 के स्कोर पर नाइट वॉचमैन मोहित को साई किशोर ने स्टंपिंग कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान ने पारी को आगे बढ़ाया। 91 के स्कोर पर रहाण को भी साई किशोर ने कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रहाणे ने 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर संदीप वॉरियर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मुशीर खान ने खेली 55 रन की पारी
96 रन पर मुंबई पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आने लगी। ऐसे में मुशीर खान 115 गेंद में 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन टीम को 100 रन के पार पहुंचने के बाद मुशीर भी साई किशोर की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। उन्होंने 131 गेंद में 55 रन बनाए। मुशीर के आउट होने के बाद बल्लेबाज करने आए शम्स मुलानी को भी साई किशोर ने बोल्ड करके मुंबई को सातवां झटका दे दिया।
मुंबई ने 106 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट
106 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर उतरे। शार्दुल ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। दूसरे छोर से उन्हें विकेटकीपर हार्दिक तामोर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 68वें ओवर की तीसरी गेंद पर 200 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों की बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई। ऐसे में इस साझेदारी को भी कप्तान साई किशोर ने हार्दिक तामोर को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर आठवीं सफलता दिलाई। तामोर ने 35(92) रन की पारी खेली।
54 गेंद में शार्दुल ने जड़ा अर्धशतक
तामोर के आउट होने से पहले शार्दुल ने 54 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। तामोर के आउट होने के बाद उन्हें तनुष कोटियान का साथ मिला। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। इसी दौरान शार्दुल ने 90 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। टीम को 300 रन के पार पहुंचाने से पहले शार्दुल कुलदीप सेन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 105 गेंद में 109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े।
105 रन की पारी खेलकर आउट हुए शार्दुल
शार्दुल के आउट होने के बाद कोटियान ने तुषार देशपांडे के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 71 गेंद में 8 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और दसवें विकेट के लिए 66 गेंद में अर्धशतकीय पारी पूरी करके टीम को 99वें ओवर की तीसरी गेंद पर 350 रन के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक कोटियान और देशपांडे की जोड़ी ने दसवें विकेट के लिए 88 गेंद में 63* रन जोड़कर टीम को 207 रन की बढ़त दिला दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited