Ranji Trophy 2024 Semi Final: विदर्भ ने रोमांचक मैच में मध्यप्रदेश को हराया, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला

Ranji Trophy 2024 Semi Final VID vs MP: देश की प्रतिष्ठित लीग रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश को मात दे दी है। इसी के साथ टीम फाइनल में भी पहुंच गई है।

Ranji Trophy 2024 VID vs MP

विदर्भ बनाम मध्यप्रदेश (फोटो- BCCI Domestic)

Ranji Trophy 2024 Semi Final VID vs MP: विदर्भ ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में एक कड़े मुकाबले में मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कप्तान अक्षय वाडकर के नेतृत्व में विदर्भ ने करीबी मुकाबले में जीत हासिल की। मैच काफी रोमांचक था और मध्यप्रदेश को पांचवे दिन जीत के लिए 93 रनों की दरकार थी हालांकि टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 62 रनों से हार गए।

GG vs RCB Dream11 Prediction

Bangladesh vs Sri Lanka 2nd T20 Pitch Report

खराब शुरुआत के बावजूद, विदर्भ करुण नायर के बहुमूल्य योगदान की बदौलत पहली पारी में 170 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में, मध्य प्रदेश ने एक सराहनीय संघर्ष किया, जिसका नेतृत्व हिमांशु मंत्री ने किया, लेकिन विदर्भ के गेंदबाजों ने मौके पर कमाल करते हुए मध्यप्रदेश को 252 रन पर ढेर कर दिया।

VID vs MP: विदर्भ ने दूसरी पारी में किया कमाल

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल में विदर्भ का मुकाबला मुंबई से होगा।दूसरी पारी में विदर्भ की बल्लेबाजी लाइनअप में अमन मोखड़े, यश राठौड़ और कप्तान अक्षय वाडकर ने शानदार प्रदर्शन किया। राठौड़ को उनकी 141 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निचले क्रम के महत्वपूर्ण योगदान से समर्थित, विदर्भ ने कुल 402 रन बनाए और मध्य प्रदेश के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

VID vs MP Semi Final: शानदार शुरुआत के बाद फिसली मध्यप्रदेश की टीमWatch MUM Vs VIDAR Live Score

जीत के लिए 321 रनों का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने यश दुबे की दमदार पारी की बदौलत डटकर मुकाबला किया। हालांकि, आदित्य सरवटे और यश ठाकुर के नेतृत्व में विदर्भ की गेंदबाजी इकाई ने खेल पर मजबूत पकड़ बनाए रखी और अंततः मध्य प्रदेश को 258 रनों पर आउट कर अपनी टीम के लिए एक यादगार जीत हासिल की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited