Ranji Trophy: झारखंड के खिलाफ आयुष बदोनी ने जड़ा कप्तानी दोहरा शतक, क्वार्टर फाइनल की दौड़ में दिल्ली कायम

आयुष बदोनी ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़कर मैच ड्रॉ कराया और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल की रेस में बनाए रखा है। जानिए कैसा रहा झारखंड-दिल्ली के बीच मुकाबले के अंतिम दिन का हाल?

झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले आयुष बदोनी (साभार DDCA)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और झारखंड के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ
  • आयुष बदोनी ने खेली 205 रन की नाबाद पारी
  • दिल्ली क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बरकरार

नई दिल्ली: कप्तान आयुष बदोनी के पहले दोहरे शतक ने दिल्ली को शनिवार को झारखंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मुकाबले में तीन अंक दिलाये जिससे मेजबान टीम रणजी ट्रॉफी के संभावित क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है। दिल्ली पांच मैच में 14 अंक के साथ ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर है और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे जनवरी में सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ दो जीत की जरूरत होगी।

दिल्ली ने हासिल की पहली पारी में बढ़त

झारखंड के पहली पारी में 382 रन के जवाब में दिल्ली ने अंतिम दिन स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 388 रन बनाये। बदोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कुछ बेहतरीन पारियों के साथ अपनी चमक बिखेरी है लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ सत्रों में वह इन्हें बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। बदोनी ने 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 205 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम झारखंड की पहली पारी के 382 रन के स्कोर से आगे पहुंची।

End Of Feed