Ranji Trophy final: बंगाल को 9 विकेट से हराकर सौराष्ट्र बना दूसरी बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन

Ranji Trophy final: सौराष्ट्र ने बंगाल को चौथे दिन ही 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सौराष्ट्र ने दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। दूसरी पारी में उसे जीत के लिए 14 रन की दरकार थी और तीसरे ही ओवर में 1 विकेट खोकर उन्होंने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम के कप्तान और लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीत लिया है। सौराष्ट्र को जीत के लिए 14 रन की दरकरा थी, जो उसने 2.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पिछले तीन सीजन में सौराष्ट्र की टीम की यह दूसरी खिताब है।

सौराष्ट्र की तरफ से जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया दोनों ने मिलकर बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, और दूसरी पारी में टीम केवल 241 रन ही बना पाई। उनादकट ने 9, जबकि चेतन सकारिया ने 6 विकेट झटके।

सौराष्ट्र ने पहले पारी में 230 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके दबाव से बंगाल की टीम उबर नहीं पाई और अभिषेक पोरेल और शहबाज के बीच 101 रन की साझेदारी के बावजूद टीम 241 रन ही बना पाई। बंगाल की तरफ से कप्तान मनोज तिवारी ने 68 और मजुमदार ने 61 रन की पारी खेली।इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे और बंगाल को 174 रन पर ऑलआउट कर 230 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई ने 50, शेल्डन जैक्सन ने 59 अर्पित वासवाड़ा ने 81 और चिराग जानी ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

End Of Feed