Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, पेश किया टेस्ट टीम में वापसी का दावा
ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर श्रेयस अय्यर ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश किया है। ये मौजूदा सीजन में उनका लगातार दूसरा शतक है।
श्रेयस अय्यर(साभार BCCI Domestic)
- श्रेयस अय्यर ने ओडिशा के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
- खेली लगातार दूसरी शतकीय पारी
- टेस्ट टीम में वापसी का पेश किया मजबूत दावा
मुंबई: श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए गुरुवार को मुंबई में 233 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए क्रिकेट मैच में दूसरे दिन चार विकेट पर 602 रन बनाकर पारी घोषित की। अय्यर ने लगातार दूसरा रणजी शतक जड़ा जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। उन्होंने इस दौरान लगभग 103 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अय्यर को वापसी कर रहे सिद्धेश लाड का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 337 गेंद में 17 चौकों की मदद से नाबाद 169 रन बनाए।
अय्यर-लाड के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
मुंबई की टीम कल के स्कोर तीन विकेट पर 385 रन से आगे खेलने उतरी और टीम ने 217 रन और जोड़े। अय्यर और लाड ने चौथे विकेट के लिए 354 रन की साझेदारी की जो 42 बार के चैंपियन मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड है। मेजबान टीम के स्पिनरों हिमांशु सिंह (22 रन पर दो विकेट) और शम्स मुलानी (52 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद दो-दो विकेट चटकाकर ओडिशा का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन कर दिया। ओडिशा की टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 456 रन से पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर संदीप पटनायक 73 जबकि देबब्रत प्रधान सात रन बनाकर खेल रहे थे।
सेना के खिलाफ सस्ते में ढेर हुआ महाराष्ट्र
पुणे में सेना के पहली पारी के 293 रन के जवाब में महाराष्ट्र की टीम 185 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने 108 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। सेना ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 123 रन तक पहुंचाई। सेना की ओर से अमित शुक्ला ने 65 रन देकर सात विकेट चटकाए। महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान अंकित बवाने ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मेघालय का हाल बेहाल
शिलांग में जम्मू-कश्मीर ने मेघालय के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 59 रन और बनाने हैं।मेघालय के बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और टीम 195 रन पर सिमट गई। टीम पहली पारी में सिर्फ 73 रन ही बना सकी थी। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 194 रन बनाकर 121 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।
बड़ौदा के खिलाफ त्रिपुरा का पलड़ा भारी
अगरतला में बड़ौदा के पहली पारी के 235 रन के जवाब में मेजबान त्रिपुरा ने एक विकेट पर 192 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। बिक्रम कुमार दास (97) तीन रन से शतक से चूक गए। स्टंप के समय जीवनजोत सिंह (नाबाद 58)और तेजस्वी जायसवाल (नाबाद 34) क्रीज पर थे। त्रिपुरा की टीम अब सिर्फ 43 रन से पीछे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 सोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Auction Sold Players With Price: आईपीएल मेगा ऑक्शन इन खिलाड़ियों को मिला खरीदार, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड, MI Players List: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसी है नई पलटन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड, GT Players List: आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने बनाई शानदार टी, देखिए 2025 का पूरी प्लेयर्स लिस्ट
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: नूर अहमद बने चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखिए 2025 प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited