Ranji Trophy 2022-23: ये है रणजी ट्रॉफी की चार सेमीफाइनलिस्ट, जानें कब और कहां होगा मुकाबला
रणजी ट्रॉफी 2022-23 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले 8-12 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में और दूसरा सेमीफाइनल बेंगलुरु में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है और उनके पास एक चैंपियन बनने का एक और मौका है।
रणजी ट्रॉफी मैच 2022-23
रणजी ट्रॉफी 2022-23 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय हो गए हैं। इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें हैं बंगाल, मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र और कर्नाटक। मध्यप्रदेश और बंगाल की टीम पहले सेमीफाइनल मैच में होलकर स्टेडियम इंदौर में भिड़ेगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक और सौराष्ट्र की टीम आमने-सामने होगी।
यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों मैच 8-12 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।
मध्यप्रदेश और बंगाल की टीम दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। जहां मध्यप्रदेश के पास दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है तो वहीं बंगाल की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले का हालआखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने पंजाब को 71 रन के अंतर से हराया। पंजाब के सामने जीत के लिए आखिरी दिन 200 रन की दरकार थी और उसके 8 विकेट सलामत थे, लेकिन सौराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने टीम केवल 128 रन ही जोड़ पाई और 71 रन से सौराष्ट्र से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले बंगाल ने झारखंड के खिलाफ आखिरी दिन 67 रन का लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
कर्नाटक और मध्यप्रदेश ने तो चार दिन में ही अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी से हराया तो डिफेंडिंग चैंपियन मध्यप्रदेश ने आंध्रप्रदेश को 5 विकेट से हराया।
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का कार्यक्रम(8-12 फरवरी)पहला सेमीफाइनल- मध्य प्रदेश बनाम बंगाल (होलकर स्टेडियम इंदौर)
दूसरा सेमीफाइनल- सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक (एम चिन्नास्वामी बेंगलुरू)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited