Border Gavaskar Trophy: रणजी ट्रॉफी में वापसी पर चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, अब इस खिलाड़ी को भेजा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया

Border Gavaskar Trophy, Mohammed Shami: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का रणजी ट्रॉफी में कहर जारी है। चोटिल होने के बाद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेलने उतरे। उन्होंने पहले मैच में 19 ओवर किए और 54 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। अब उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भेजा जा सकता है।

मोहम्मद शमी चर्चा करते हुए। (फोटो- Mohammed Shami Instagram)

Border Gavaskar Trophy, Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के दौरान मुश्किलों से घिरी भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की सेवायें मिल सकती हैं क्योंकि इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच में चार विकेट झटकाकर चोट से शानदार वापसी की। एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला लाल गेंद का मैच खेलने वाले शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश की पहली पारी में फेंके गये 57 ओवर में चार स्पैल डाले और 19 ओवर में चार मेडन से 54 रन देकर चार विकेट चटकाये।

उन्होंने मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा, आल राउंडर सारांश जैन के अलावा दो पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। इन चार में से तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया जबकि एक बल्ला छुआकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच देकर आउट हुए। भारतीय टीम के लिए यह बहुत अच्छी खबर है, पर राष्ट्रीय चयन समिति यह भी देखेगी कि दूसरी पारी में वह कैसी गेंदबाजी करते हैं तथा इंदौर में होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के अंत में उन्हें कोई दर्द तो नहीं होता या फिर सूजन तो नहीं होती।

अगर वह सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं तो यह लगभग तय है कि वह दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ जायेंगे। यह रणजी ट्रॉफी मैच 16 नवंबर को खत्म होगा और वह पहले टेस्ट से पहले टीम से जुड़ सकते हैं जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। अगर शमी जाते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय दिन-रात्रि का एक अभ्यास मैच खेलने को मिलेगा।गुरुवार को चटकाये गये विकेटों से ज्यादा टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की खेल विज्ञान एवं चिकित्सा टीम टीम यह देखना चाहती है कि उनका शरीर कैसा बर्ताव कर रहा है।

End Of Feed