BCCI का बड़ा कदम: ढाई गुना कर दी Ranji Trophy की प्राइज मनी, लिस्ट में देखें- और किन टूर्नामेंट्स का बढ़ाया ईनाम

BCCI big decision for Domestic Tournaments: ऐलान से जुड़ी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट के साथ पूरी लिस्ट शेयर की है। वैसे, भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि सबसे प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा।

bcci, jay shah, domestic tournaments prize money

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः Insta/IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए रविवार (16 अप्रैल, 2023) को सभी घरेलू टूर्नामेंट्स (Domestic Tournaments) के प्राइज मनी (ईनामी रकम) में इजाफा का ऐलान कर दिया। घोषणा के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने वाले को अब इस सेशन से पांच करोड़ रुपए बतौर ईनाम में दिए जाएंगे।

वैसे, पहले तक रणजी विजेता को पुरस्कार के रूप में दो करोड़ रुपए ही मिला करते थे, मगर नए ढांचे के हिसाब से उन्हें पांच करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जाएगा। यही नहीं, उप-विजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमशः तीन करोड़ रुपए और एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि के साथ नवाजा जाएगा।

ऐलान से जुड़ी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने इस बाबत लिखा, ‘‘मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए ईनामी रकम में इजाफे का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। रणजी विजेता को अब पांच करोड़ रुपए, जबकि सीनियर महिला टूर्नामेंट के विजेता को 50 लाख रुपए (पहले छह लाख था) मिलेंगे।’’

इतना ही नहीं, ईरानी कप के लिए कैश प्राइज भी दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विनर टीम को 25 लाख रुपए के बजाय 50 लाख रुपए दिए जाएंगे और उप-विजेता टीम को अब से 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। रोचक बात है कि पहले तक उपविजेता टीम को कोई नकद ईनाम नहीं मिलता था।

वहीं, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता टीम को एक करोड़ रुपए और उप-विजेता टीम को 50 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के विजेताओं को 40 लाख रुपए और फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बीबीसीआई की ओर से देश में महिला क्रिकेट को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के विजेताओं को 50 लाख रुपए और उप-विजेता टीम को 25 लाख रुपए का चेक दिया जाएगा। वहीं, सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी की इनामी राशि भी बढ़ा दी गई है, जिसमें विजेता टीम को 40 लाख रुपए मिलेंगे जो मौजूदा राशि से आठ गुणा अधिक है और इसमें फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख रुपए मिलेंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited