BCCI का बड़ा कदम: ढाई गुना कर दी Ranji Trophy की प्राइज मनी, लिस्ट में देखें- और किन टूर्नामेंट्स का बढ़ाया ईनाम

BCCI big decision for Domestic Tournaments: ऐलान से जुड़ी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट के साथ पूरी लिस्ट शेयर की है। वैसे, भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि सबसे प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः Insta/IANS)

भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए रविवार (16 अप्रैल, 2023) को सभी घरेलू टूर्नामेंट्स (Domestic Tournaments) के प्राइज मनी (ईनामी रकम) में इजाफा का ऐलान कर दिया। घोषणा के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने वाले को अब इस सेशन से पांच करोड़ रुपए बतौर ईनाम में दिए जाएंगे।

वैसे, पहले तक रणजी विजेता को पुरस्कार के रूप में दो करोड़ रुपए ही मिला करते थे, मगर नए ढांचे के हिसाब से उन्हें पांच करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जाएगा। यही नहीं, उप-विजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमशः तीन करोड़ रुपए और एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि के साथ नवाजा जाएगा।

ऐलान से जुड़ी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने इस बाबत लिखा, ‘‘मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए ईनामी रकम में इजाफे का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। रणजी विजेता को अब पांच करोड़ रुपए, जबकि सीनियर महिला टूर्नामेंट के विजेता को 50 लाख रुपए (पहले छह लाख था) मिलेंगे।’’

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed