Rashid Khan Big Statement: करामाती खान ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- तो कुछ नहीं कर सकते

Rashid Khan Big Statement: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान इन दिनों आईपीएल में घातक गेंदबाजी कर चर्चा में बने हुए हैं। वे 6 मैचों में अपनी टीम के लिए 6 विकेट चटका चुके हैं। वे टॉप-20 विकेटटेकर की लिस्ट में शामिल हैं। इस बीच, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राशिद खान। (फोटो- Rashid Khan Twitter)

Rashid Khan Big Statement: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा कि क्रिकेट उनके देशवासियों को खुशी के पल मुहैया कराता है लेकिन अगर कोई देश उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दे तो कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने आस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार के बाद तर्क देते हुए कहा कि ऐसा करने से उनके देशवासी खुशी से महरूम हो गए।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तालिबान शासित देश में महिलाओं के साथ व्यवहार में गिरावट के चलते 2023 में अपने ही देश में अफगानिस्तान के साथ होने वाली वनडे श्रृंखला रद्द कर दी थी और इस साल के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली टी20 श्रृंखला में खेलने से भी इनकार कर दिया। लेकिन राशिद सहित अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ियों का ‘बिग बैश लीग’ में खेलना जारी है। राशिद ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘मैं और सभी खिलाड़ी क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि अफगानिस्तान में लोगों के लिए खुशी का एकमात्र तरीका यही है और अगर आप इसे भी छीन लोगे तो लोग किसी भी चीज का जश्न नहीं मना सकेंगे और लुत्फ नहीं उठा पायेंगे।’

पिछले साल राशिद ने आस्ट्रेलिया के उनके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार के बाद बिग बैश लीग से हटने की धमकी दी थी। इस 25 साल के गेंदबाज के कई आस्ट्रेलियाई मित्र हैं लेकिन उन्होंने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी के साथ इसके बारे में चर्चा नहीं की क्योंकि मुझे उनके साथ ये सारी चीजें चर्चा करने का मौका नहीं मिला क्योंकि ये आपके हाथ में नहीं है बल्कि इस पर आपका कोई नियंत्रण ही नहीं है। आप कुछ नहीं कर सकते।’ राशिद ने कहा, ‘यह क्रिकेटिया कारण भी नहीं है। यह दो मुल्कों की बात है और बतौर खिलाड़ी आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। बल्कि हम यही कर सकते हैं कि जब भी हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिले, हम पूरे गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करें।’

End Of Feed