होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AFG vs ZIM 2nd Test Highlights: करामाती खान ने की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी पटखनी

AFG vs ZIM 2nd Test Highlights: करामाती खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 72 रन से पटखनी दी। इसी जीत के साथ अफगानिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था।

Rashid Khan, Rashid Khan Records, Rashid Khan Most Bowling, Rashid Khan Bowling Help, Afghanistan beat Zimbabwe, Afghanistan vs Zimbabwe, AFG vs ZIM, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,Rashid Khan, Rashid Khan Records, Rashid Khan Most Bowling, Rashid Khan Bowling Help, Afghanistan beat Zimbabwe, Afghanistan vs Zimbabwe, AFG vs ZIM, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,Rashid Khan, Rashid Khan Records, Rashid Khan Most Bowling, Rashid Khan Bowling Help, Afghanistan beat Zimbabwe, Afghanistan vs Zimbabwe, AFG vs ZIM, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,

जीत के बाद अफगानिस्त टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Afghanistan Cricket Board X)

AFG vs ZIM 2nd Test Highlights: राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में यादगार वापसी की, उन्होंने सात विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस मैच में अफगानिस्तान ने सोमवार को क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को 72 रनों से हराया।

तीन साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ने दावा किया कि लंबे समय तक लाल गेंद को नहीं छूने के बावजूद उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा था। राशिद ने मैच में 11 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में 66 रन देकर 7 विकेट शामिल हैं।

राशिद ने जीत के बाद कहा, "तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मेरे लिए मुश्किल था। यह टीम का प्रयास है, जिस तरह से उन्होंने (बल्लेबाजों ने) दूसरी पारी में बल्ले से प्रदर्शन किया - उससे हम (खेल में) वापस आ गए।"

End Of Feed