Major League Cricket: अफगानी खिलाड़ी का फिर चला जादू, सुपर किंग्स के खिलाफ कर दिया बड़ा कमाल
Major League Cricket 2024, Texas Super Kings vs MI New York: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क का सामना टेक्सास सुपर किंगस से हुआ। इस मुकाबले में अफगानिस्तान खिलाड़ी राशिद खान का बल्ला जमकर चला।
शॉट लगाते हुए राशिद खान। (फोटो- Major League Cricket X)
Major League Cricket 2024, Texas Super Kings vs MI New York: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) में अफगानिस्तान खिलाड़ी का एक बार फिर जादू देखने को मिला। टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मुकाबने में राशिद खान ने अपने बल्ले से जादू दिखाया। उन्होंने 24 गेंदों पर 4 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के जड़कर लड़खड़ाई टीम को संभाला। उन्होंने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए और अपनी टीम एमआई न्यूयॉर्क टीम को 150 के पार पहुंचाए। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और टेक्सास सुपर किंग्स टीम को 164 रन का लक्ष्य दिया।
सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरा अर्धशतक
राशिद खान का मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ जमकर बल्ला चलता है। मौजूदा सीजन में इस मुकाबले से पहले भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 217.39 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे। यह उनका सुपर किंग्स के खिलाफ पहला अर्धशतक था। राशिद मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक जड़े हैं और दोनों ही अर्धशतक टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ है।
टॉप स्कोरर की लिस्ट में शामिल राशिद
एमआई न्यूयॉर्क टीम की ओर से खले रहे राशिद खान अपनी टीम के लिए रन बनाने के साथ विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 7 मैच खेले हैं और 178.02 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं, जबकि ओवरऑल 11वें नंबर पर हैं। वहीं, विकेट चटकाने के मामले में राशिद ने 7 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। वे अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कुछ देर में शुरू होने वाला है ऑक्शन, पंत पर हो सकती है पैसों की बरसात
IPL Auction 2025: पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अपडेट, पंजाब में जा सकते हैं ऋषभ
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 1st ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित, एयरपोर्ट पर आए नजर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited