BBL 2024: बिग बैश लीग में दोबारा नहीं दिखेगा राशिद खान का जादू, इस वजह से नहीं लेंगे भाग

Rashid Khan out of BBL 2024: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान का जादू एक बार फिर से नहीं दिखने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से नहीं खेलने वाला है। राशिद खान के बाहर होने के पीछे की वजह व्यस्त कार्यक्रम बताई जा रही है।

rashid khan ap

राशिद खान (फोटो- AP)

Rashid Khan out of BBL 2024: बिग बैश लीग के इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक राशिद खान 15 दिसंबर से शुरू होने वाले बीबीएल के आगामी संस्करण में शामिल नहीं होंगे। अफगानिस्तान के सुपरस्टार लगातार दूसरे साल बीबीएल से बाहर रहेंगे। टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा सोमवार 19 अगस्त को जारी बीबीएल ड्राफ्ट के लिए विदेशी नामांकितों की पहली सूची में राशिद का नाम नहीं था। ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, व्यस्त कार्यक्रम के कारण राशिद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के आगामी संस्करण से बाहर रहेंगे।

शीर्ष विदेशी सितारों सहित करीब 600 खिलाड़ियों ने 1 सितंबर को होने वाले बीबीएल और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) ड्राफ्ट के लिए खुद को नामांकित किया। ड्राफ्ट के लिए 10 विदेशी नामांकितों की पहली सूची में राशिद खान का नाम नहीं था। उनके पिछले कार्यकाल में एडिलेड स्ट्राइकर्स उन दो टीमों में से थी, जिन्होंने पहले से साइन किए गए खिलाड़ी की घोषणा नहीं की थी।

पिछले साल भी नहीं लिया था भाग

बिग बैश लीग से राशिद खान की अनुपस्थिति तब हुई है, जब उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार करने पर लीग का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान शासन के तहत मानवाधिकारों के बिगड़ने का हवाला देते हुए अगस्त 2024 में होने वाली अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ T20I सीरीज़ को स्थगित कर दिया। नवंबर 2021 में एक बार का टेस्ट रद्द करने और पिछले साल एकदिवसीय सीरीज़ स्थगित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया द्वारा अफ़गानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार करने का यह तीसरा मामला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited