AUS vs AFG: मैक्सवेल की पारी ने उड़ा दी थी राशिद की नींद, बोले आज भी नहीं सो पाऊंगा

AUS vs AFG: अफगानिस्तान की जीत के राह में आज भी ग्लेन मैक्सवेल खड़े थे, लेकिन आज वह अपनी टीम का जीत नहीं दिला पाए। ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने वनडे वर्ल्ड कप में उनकी पारी को याद किया और बताया कि वह सो नहीं पाए थे।

राशिद खान और ग्लेन मैक्सवेल (साभार-T20 world cup)

मुख्य बातें
  • राशिद ने मैक्सवेल की 201 रन की पारी को याद किया
  • बोले उस रात भी मैं नहीं सो पाया था
  • राशिद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद दी प्रतिक्रिया

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि खुशी ऐसी है कि नींद नहीं आएगी। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई नाबाद 201 रन की पारी को भी याद किया और बताया कि उस पारी के बाद कैसे उनका सोना भी दुभर हो गया था। ग्लेन मैक्सवेल के ऐतिहासिक दोहरे शतक ने राशिद खान को पिछले साल नवंबर में मुंबई में एकदिवसीय विश्व कप मैच के बाद सोने नहीं दिया था, लेकिन अफगानिस्तान के कप्तान ने टी20 विश्व कप में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद खुशी से पूरी रात जागने से कोई शिकायत नहीं है।

अफगानिस्तान ने सुपर आठ चरण के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। इस जीत से टीम मुंबई की कड़वी यादों पीछे छोड़ने की कोशिश करेगी। पिछले साल नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में मैक्सवेल ने चोटिल होने के बावजूद 128 गेंद में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 201 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

उस रात सो नहीं पाया था

राशिद ने टी20 विश्व कप में उलटफेर करने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अब अच्छे से सो पाउंगा। उस रात को मैं ठीक से सोने नहीं सका था। उस मैच की यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहेगी।’’ अफगानिस्तान ने कहा, ‘‘ जाहिर है, मैं उस (सात नवंबर 2023) पूरी रात सो नहीं पाया था। लग रहा है कि आज भी ऐसा ही होगा। आज खुशी के मारे सो नहीं पाऊंगा। आज पूरी टीम खुश है।’’

End Of Feed