दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरने से पहले अफगानिस्तान टीम को लगा झटका, राशिद पर लगा जुर्माना

AFG vs BAN, Rashid khan Fine: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान राशिद खान पर जुर्माना लगा है।

राशिद खान। (फोटो-T20 World Cup Twitter)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका।
  • कप्तान राशिद खान के खिलाफ हुई कार्रवाई।
  • सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

AFG vs BAN, Rashid khan Fine: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (27 जून 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान राशिद खान पर बड़ा जुर्माना लगा है। उनको आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया है। इसके चलते राशिद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। 24 महीने के दौरान यह उनका पहला अपराध है। वहीं, राशिद खान ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया और आईसीसी मैच रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

क्या है पूरा मामला

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ था। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम था। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रन से हराकर इतिहास रच दिया था। मैच के दौरान अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में जब राशिद के साथी करीम जनत ने राशिद द्वारा खेले गए शॉट पर दूसरा रन लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राशिद ने अपना बल्ला जमीन पर फेंक दिया। इसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान टीम

राशिद खान की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान ने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अफगानिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में 2010 से अभी तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 12 मैचों में जीत और 17 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का जीत प्रतिशत 41.37% है।

End Of Feed