क्या ICC की गलती के चलते टूट गया अफगानिस्तान का सपना? कप्तान राशिद के बयान ने मचाई खलबली
Rashid Khan slams ICC for T20 World cup Schedule: अफगानिस्तान की हार के बाद टीम के कप्तान राशिद खान का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। राशिद ने मैच से पहले ही टॉस के समय आईसीसी के खराब शेड्यूल को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर अब बवाल मच गया है।
राशिद खान (फोटो- AP)
Rashid Khan slams ICC for T20 World cup Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 9 विकेट से धूल चटा दी है। इस शर्मनाक हार के साथ ही अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार सफर का अंत हो गया है। इस हार के बाद टीम के कप्तान राशिद खान का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। राशिद ने मैच से पहले ही टॉस के समय आईसीसी के खराब शेड्यूल को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर अब बवाल मच गया है।
दरअसल अफगानिस्तान की टीम ने मंगलवार की सुबह ही सुपर 8 का अपना आखिरी मैच खेला था और बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद जश्न में डूब गए। इसके बाद उन्हें शाम को फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन वह 5 घंटे लेट हो गई जिसके चलते वे समय पर नहीं पहुंच पाए। गुयाना किंग्सटाउन से काफी दूर भी था ऐसे में पहुंचने में भी समय लगता है। जिसके चलते अफगानिस्तान के खिलाड़ी थक गए और उन्हें प्रेक्टिस का भी समय नहीं मिला।
राशिद ने उठाए सवाल
टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा -"जब आपकी उड़ान 4 घंटे देरी से होती है, तो यह आसान नहीं होता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 1 घंटा सोते हैं, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।" 25 वर्षीय लेग स्पिनर की चिंताएं जायज हैं। एथलीटों के लिए पर्याप्त आराम और रिकवरी महत्वपूर्ण है, खासकर उनके जैसे गेंदबाजों के लिए, जो अपनी शारीरिक फिटनेस पर निर्भर रहते हैं। लंबी यात्रा और देरी नींद के पैटर्न को बाधित कर सकती है और मैदान पर प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।
अफगानिस्तान को ऐसे मिली हार
वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में आयोजित मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये निर्णय टीम के लिए बेहद खराब साबित हुआ और टीम केवल 56 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी द.अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को केवल हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited